लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खेल पुरोधा डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कार्यकारी निदेशक हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया, महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ, महासचिव उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ) को खेलों के प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत गौरव अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सर छोटूराम की स्मृति में नयी दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब में हाल ही में आयोजित इस सम्मान समारोह में कला, साहित्य, खेल, गायन, सौंदर्य, संस्कृति, समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए 21 विभूतियों को सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि पर डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के सचिव चंद्र कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने बधाई दी।