जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। पिछले साल हैंडबाल फेडरेशन में हुये बड़े उलटफेर में महती भूमिका निभाने वाले डा. आनंदेश्वर पांडेय को हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) का कार्यकारी निदेशक और हैंडबाल लीग का समन्वयक नियुक्त किया गया है। हैंडबाल फेडरेशन ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
उन्हें ये पद अगले तीन साल के लिए मिला है। पिछली 24 जनवरी को एचएफआई की एक वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। बैठक में एचएफआई के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव, महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा और कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह लखनऊ से जुड़े थे।
ये भी पढ़े: फूट-फूट कर रोये टिकैत, बोले- कानून वापस नहीं तो करूंगा आत्महत्या
ये भी पढ़े: न्याय देने में महाराष्ट्र, त्रिपुरा सबसे आगे: रिपोर्ट
फेडरेशन के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने कहा सभी सदस्यों की सहमति से डा.पाण्डेय को कार्यकारी निदेशक और लीग कोआर्डिनेटर के पद का दायित्व सौंपा जा रहा है। यह नियुक्ति अगले तीन साल के लिए की जा रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया को आपके खेल प्रशासक के तौर विशाल अनुभव का काफी लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़े: प्राथमिक स्कूलों की वास्तविक स्थिति को दर्शाती है ‘मास्साब’
ये भी पढ़े: टीवी कार्यक्रमों पर नकेल नहीं लगाने पर SC ने की सरकार की खिंचाई
डा. पाण्डेय ने कहा मैं इस नई जिम्मेदारी को स्वीकारते हुए देश में हैंडबॉल खेल के विकास के लिए काम करने को तैयार हूं। मेरे इस्तीफे के बाद कई लोगों के अनुरोध के बाद मैने ये पद स्वीकार किया है।
कार्यकारी निदेशक के दायित्व के तौर पर मेरी जिम्मेदारी इंटरनेशनल लेवल पर एशियन हैंडबॉल फेडरेशन और इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन के साथ देश में खेल मंत्रालय व भारतीय ओलंपिक संघ के साथ समन्वय बनाकर काम करना है।
मेरा मकसद है कि देश में हैंडबॉल खेल में बेहतर सुविधाएं मिले और हमारे खिलाड़ी इतने मजबूत हो जाए कि वो एशियाड में देश को पदक दिलाने का सपना साकार कर सके। इसके साथ ही वो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर सके।
ये भी पढ़े: महामारी के बाद भी फेसबुक की आय तेजी से बढ़ी, जानिए कैसे
ये भी पढ़े: यूपी को बनाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग हब: CM योगी