लखनऊ। उत्तर प्रदेश वन विभाग, लखनऊ में कार्यरत रामदेव यादव ने हाल ही में हुई अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स की स्पर्धा में एक रजत व एक कांस्य पदक जीता था।
पंचकुला (हरियाणा) में गत 10 से 14 मार्च 2023 तक हुई प्रतियोगिता में 1500 मी.पैदल चाल में रजत पदक और 10000 मी.पैदल चाल में कांस्य पदक जीतने वाले रामदेव यादव ने शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय से मुलाकात की।
डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस मुलाकात में पदक विजेता रामदेव यादव को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
उन्होने कहा कि आपने अपने कार्य क्षेत्र में दायित्वों का निर्वहन करते हुए भी खेल का अभ्यास करते हुए न केवल समय निकाला, बल्कि अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में पदक जीतकर लोगों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी भी मौजूद थे।