लखनऊ। लखनऊ की पूजा ने नंदिनी नगर (गोण्डा) में आयोजित नेशनल ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। पूजा ने जूनियर बालिका के अंडर-49 किग्रा भार वर्ग में अपने स्वर्णिम सफर में पांच खिलाड़ियों को हराते हुए यह सफलता हासिल की । पूजा ने अपने फाइनल मुकाबले में हरियाणा के पहलवान को चित्त किया।
पूजा की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
उन्होने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप आने वाले समय में और शानदार प्रदर्शन करके प्रदेश व देश को गौरवान्वित करेंगी। पूजा योग्या फाइट क्लब में ग्रैपलिंग कोच पार्थो घोष की देख-रेख में ट्रेनिंग कर रही है।