Thursday - 31 October 2024 - 7:00 PM

 डॉ आंबेडकर की पुण्य तिथि आज, राष्ट्रपति व पीएम  ने दी श्रद्धांजलि

जुबिली न्यूज डेस्क 

आज डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की।

उनकी अनुकरणीय सेवा को याद करता हूं

बता दे कि इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, महापरिनिर्वाण दिवस पर मैं बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं हमारे राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को याद करता हूं। उनके संघर्षों ने लाखों लोगों को उम्मीद दी और भारत को इतना व्यापक संविधान देने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

ये भी पढ़ें-राम के आंगन में पसर रही है लंकाई संस्कृति, भू माफियाओं की भूख में गायब हो रहे हैं रामनगरी के गांव

धनखड़ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, बाबासाहेब एक महान समाज सुधारक और विधिज्ञ थे, जिन्होंने पीड़ितों के कल्याण की गहरी चिंता की और जातिगत बाधाओं और असमानताओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया। संविधान को चलाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्र उनका ऋणी है।

ये भी पढ़ें-Demonetisation को लेकर आरबीआई ने SC को क्या दिया जवाब ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com