न्यूज़ डेस्क
महज सात धुर जमीन के लिए बदमाशों ने दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हत्या में मारे गये दोनों युवक कजिन है। पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के बिदुपुर में दो बदमाशों ने दो युवक को उस वक़्त गोली मार दी जब वो दोनों घर के पास बने मंदिर के चबूतरे पर सो रहे थे। इसी दौरान दोनों भाइयों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसके चलते एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दूसरे भाई की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। हत्या का आरोप मृतकों के दो चचेरे भाइयों पर लगा है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार भूमि विवाद को लेकर दोनों भाइयों की हत्या की गई है। मामले की जांच में एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
वहीं, परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने इससे पहले 17 मई 2019 को पहले त्रिभुवन सिंह और उनके दो बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा परिजनों ने बताया कि पिता की हत्या के बाद से ही अन्य परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। इसके अलावा परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा कि इस दोहरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मृतकों की पहचान चंचल सिंह(40) और राज रोशन (18) के रूप में हुई है।