न्यूज़ डेस्क
पिछले कुछ दिनों से लगातार ‘दोस्ताना 2’ की कास्ट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गय़ा है। इस फिल्म में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी।
इस तरह ‘दोस्ताना 2’ में मौजूदा दौर के दो चर्चित युवा कलाकारों को कास्ट किया गया है। बता दें कि इसके पहले सीक्वल ‘दोस्ताना’ में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं।
वहीं, करण जौहर ‘दोस्ताना 2’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि इसके डायरेक्शन का जिम्मा नए डायरेक्टर कॉलिन डी’कुन्हा ने संभाला है। इस तरह धड़क से बॉलीवुड में कदम रखने वाली श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर इस हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनी हैं जबकि बैक टू बैक हिट देने वाले कार्तिक आर्यन भी फिल्म में नजर आएंगे।
ये भी पढ़े: अंतरिक्ष विज्ञान में बनाए कॅरियर, रोमांच के साथ मिलेगा अच्छा पैकेज
करण जौहर का इस फिल्म को लेकर कहना है कि ‘कार्तिक और जाह्नवी के साथ दोस्ताना फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने पर मुझे खुशी है। मैं दोनों के साथ देसी मसाला बनाने के लिए बेताब हूं। कार्तिक के साथ धर्मा प्रोडक्शन की पहली फिल्म है।
हम इसके साथ ही एक नए हीरो को भी इंट्रोड्यूस करवाने जा रहे हैं जो हमारे प्रोडक्शन हाउस का नया टैलेंट है। कॉलिन भी ‘दोस्ताना 2’ के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।