न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण प्रसारित न करने पर दूरदर्शन की एक सहायक निदेशक को निलंबित कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितंबर को आईआईटी मद्रास गए थे। वह आईआईटी मद्रास के अनुसंधान केंद्र में आयोजित सिंगापुर-इंडिया हैकथॉन, 2019 में भाषण दिया था। ऐसा आरोप है कि चेन्नई में दूरदर्शन की सहायक निदेशक आर. वासुमति इस कार्यक्रम का डीडी पोडिगई पर लाइव प्रसारण नहीं कर पाई थीं।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार दूरदर्शन की तमिल सेवा डीडी पोडिग़ेे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की खबर नहीं चली थी। इसके बाद सहायक निदेशक आर वसुमति को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
एक अक्टूबर को प्रसार भारती की ओर से जारी एक आधिकारिक आदेश में निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया है। इसमें निलंबन को अनुशासनात्मक कार्रवाई बताया गया है। इसमें कहा गया कि चेन्नई में दूरदर्शन केंद्र की सहायक निदेशक (कार्यक्रम) आर. वासुमति को संबंधित नियमों के तहत ‘तत्काल प्रभाव’ से निलंबित किया जाता है।
वहीं न्यूज मिनट ने प्रसार भारती के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वासुमति ने जानबूझकर नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण नहीं किया था। वेबसाइट ने लिखा, ‘ऐसा करने का स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद उन्होंने भाषण का सीधा प्रसारण नहीं किया।’
एक अन्य सूत्र ने न्यूज मिनट को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में पूछताछ की थी कि पीएम मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण क्यों नहीं किया गया। जबकि एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि डीडी पोडिगे के कर्मचारियों को सीधा प्रसारण की अनुमति नहीं मिली थी। एक अन्य अधिकारी ने कहा, तय मानदंडों के अनुसार डीडी नेशनल ने भाषण का सीधा प्रसारण किया था।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक में परमाणु युद्ध हुआ तो मारे जाएंगे पांच करोड़ लोग
यह भी पढ़ें : सपा से गठबंधन की अटकलों पर शिवपाल ने लगाया विराम