Monday - 28 October 2024 - 8:41 AM

WHO की चेतावनी, ‘कोरोना संक्रमण की सूनामी’ को हल्के में न लें

जुबिली न्यूज डेस्क

दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिस तरह से एक बार फिर पूरी दुनिया में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले आ रहे हैं उससे विश्व स्वास्थ्य संगठन चिंतित है।

ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस घेब्रेयियस ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने दुनिया भर की स्वास्थ्य सेवाओं पर दवाब बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें :  सऊदी अरब से आये 40 लाख रुपये की हुई लूट

यह भी पढ़ें :  सोनिया ने क्यों कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं ?

यह भी पढ़ें :  IPL : तो फिर ये होगा लखनऊ की टीम का नाम! जानिए और भी बहुत कुछ

WHO  प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस घेब्रेयियस ने जिनेवा में एक प्रेसवार्ता में चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन के कारण बीमार भले ही डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम गंभीर दिख रही हो लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

संगठन के प्रमुख ने कहा, “ऐसा लगता है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट, डेल्टा के मुकाबले कम खतरनाक है, विशेषकर उन लोगों के लिए जिन्हें टीका लग चुका है. लेकिन इसका ये अर्थ बिल्कुल नहीं है इसे ‘माइल्ड’ कहा जाए। पहले के वेरिएंट की ही तहर ओमिक्रॉन के कारण भी लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।”

यह भी पढ़ें :   PM security breach : बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

यह भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द

यह भी पढ़ें :   अब हिंदू महिलाओं के खिलाफ Telegram पर उगला जा रहा जहर 

उन्होंने कहा कि इस बार संक्रमण की सूनामी तेजी से बढ़ रही है और इसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर दवाब बढ़ रहा है। दुनिया भर में अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है।

गौरतलब है कि भारत में भी पिछले एक हफ्ते के भीतर संक्रमण की रफ्तार बेतहाशा बढ़ी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com