Saturday - 2 November 2024 - 10:07 PM

माही के संन्यास पर क्या बोले नासिर हुसैन

स्पेशल डेस्क

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शनिवार को धोनी के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी धोनी पर संन्यास का दबाव नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक आता है। इस वजह से और इसलिए उन पर ‘संन्यास का दबाव बनाने’ वालों को एहतियात बरतनी चाहिए।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को लगता है माही अब भी भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकते हैं। हालांकि उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला भारतीय चयनकर्ताओं को लेना है। उनके अनुसार अभी इस समय माही का विकल्प नजर नहीं आ रहा है।

ऐसे में माही पर संन्यास का दबाव ठीक नहीं है। धोनी को देखना होगा कि उनमें अभी कितनी क्रिकेट बची और वो किस स्थिति में है।

बता दें कि धोनी काफी समय से भारतीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल विश्व कप के बाद से उन्होंने कोई मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में उनकी वापसी को लेकर अब भी सवाल उठ रहा है।

सुनील गावस्कर से लेकर कपिल देव ने भी माना है कि उनकी वापसी आसान नहीं है। दूसरी ओर नासिर हुसैन इसके उलट कह रहे है।

उन्होंने कहा ,‘क्या एमएस धोनी अभी भी भारतीय टीम को कुछ दे सकते हैं। मेरा मानना है कि बहुत कुछ। अब देखना होगा कि माही क्या इस साल के वापसी कर पाते या नहीं। हालांकि उनके संन्यास की अटकले भी तेज हो गई है।

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1248306595735302147

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com