जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कुंभ मेला क्षेत्र में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित करने के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार की आलोचना की और इसे संदेश देने के लिए उठाया गया एक राजनीतिक कदम बताया. अब अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “महाकुंभ 2025 बहुत ही भव्य, दिव्य तरीके से सफलता की ओर बढ़ रहा है. पता नहीं अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया है कि उन्हें महाकुंभ की सुव्यवस्था, स्वच्छता देखी नहीं जा रही, उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा कि वहां हर दिन 50 लाख से 1 करोड़ लोग डुबकी लगा रहे हैं. उन्हें इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.”
अखिलेश यादव ने दिवंगत समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘कुंभ और प्रयागराज राजनीति या राजनीतिक कार्यक्रमों की जगह नहीं है. वहां आयोजित पूरी कैबिनेट बैठक राजनीतिक है जिसका उद्देश्य राजनीतिक संदेश देना है.’’
उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बारे में पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के सदस्यों को अपनी माताओं और गंगा में गहरी आस्था है. हममें से कई लोग बिना किसी प्रचार या सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा किए पहले ही डुबकी लगा चुके हैं. मिश्र जी ने अपना जीवन समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित कर दिया.’’
ये भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में टिकटॉक बैन पर क्या कहा
बता दें कि बुधवार को यूपी कैबिनेट की बैठक महाकुंभ में हुई थी. बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सभी 54 मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई थी. हालांकि महाकुंभ में हुई कैबिनेट बैठक का विपक्ष आलोचना कर रहा है. अखिलेश यादव ने इसे राजनीतिक कदम करार दिया है.