Thursday - 7 November 2024 - 3:54 AM

दीपिका कक्कड़ के एक्टिंग छोड़ने की बात में जाने कितनी है सच्चाई

जुबिली न्यूज डेस्क

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की अभिनय छोड़ने की इच्छा के बारे में खबर वायरल हो गई है। दीपिका ने एक इंटरव्यू में यह कहते हुए अफवाहों को साफ किया कि उनकी बातों को गलत समझा गया। दीपिका, जो जल्दी ही मां बनने वाली हैं और इस साल जुलाई में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।

जब उनके अभिनय छोड़ने की खबरें आने लगीं, तो वह शॉक्ड रह गईं। हालांकि, उन्होंने इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि उनकी अभिनय छोड़ने की कोई प्लानिंग नहीं है और वह अभी ब्रेक पर हैं क्योंकि वह अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं।

Dipika Kakar ने किया रिएक्ट

दीपिका कक्कड़ ने कहा- “मुझे अभी-अभी एक्टिंग को करियर के रूप में छोड़ने की यह खबर मिली। लोगों ने मेरे पिछले इंटरव्यू में मेरे द्वारा किए कमेंट्स को गलत समझा कि मैंने एक्टिंग छोड़ दी है। इसलिए मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि ऐसा कुछ नहीं है। मुझे हमेशा एक हाउसवाइफ की जिंदगी जीने की ख्वाहिश रही है। हो सकता है मैं अगले चार-पांच साल तक काम नहीं करूं या मुझे जल्द ही कुछ बहुत अच्छा ऑफर मिले और मैं इसे स्वीकार भी कर सकती हूं। ऐसा भी हो सकता है कि मैं अपने पहले चार-पांच साल बच्चे को देना चाहती हूं। यह सब मैं तभी कह सकती हूं जब मैं अपने बच्चे का स्वागत करूंगी।”

प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय करना चाहती हैं 

दीपिका कक्कड़ जिन्हें आखिरी बार ससुराल सिमर सीजन 2 में देखा गया था, फिलहाल अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय करना चाहती हैं और अपने बच्चे की परवरिश करना चाहती हैं। उन्होंने कहा- “मैं यह इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैं एक ओल्ड स्कूल पर्सन हूं और मुझे लगता है कि जब एक बच्चा पैदा होता है तो उसे अपनी मां की जरूरत होती है।

यह जीवन मेरा सपना रहा

इस तरह से हमने बच्चों को अपने आसपास पलते देखा है। हम अपनी मां को जल्दी उठते और हमारे साथ बैठते देखा है, मैं इन्हीं पलों को अपने बच्चे के साथ जीना चाहता हूं और इसका आनंद लेना चाहता हूं। यही वह फेज है जिससे मैं गुजरना चाहती हूं और इसका अनुभव करना चाहता हूं। जब आप कहते हैं कि यह सबसे अच्छा फेज है जिसका मैं अभी आनंद ले रही हूं, तो आप बिल्कुल सही हैं यह जीवन मेरा सपना रहा है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com