जुबिली स्पेशल डेस्क
बीजेपी में वरुण गांधी लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं वरुण गांधी अपनी पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं और कई मौकों पर अपनी पार्टी की आलोचना कर चुके हैं। ऐसे में कयास भी लगाये जा रहे हैं वो बहुत जल्द बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं।
अब सवाल है कि उनका अगला कदम क्या होगा। कयासों का दौर जारी है। हालांकि अब तक उन्होंने बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा है और पार्टी में बने हुए है लेकिन वो बीजेपी की आलोचना करने से चूक नहीं रहे है। अब उन्होंने एक बार फिर अपने भाषण में बीजेपी को निशाना बनाया है।
दरअसल पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक जगह भाषण दे रहे थे तभी उनके पास खड़े एक साधु का फोन बज गया तो समर्थकों ने टोक दिया. इस पर उन्होंने कहा कि रहने दो, पता नहीं कब महाराज मुख्यमंत्री बन जाएं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री बन गए तो हमारा क्या होगा. समय की गति को समझा करो. उन्होंने अच्छे दिन पर तंज कसते हुए कहा कि महाराज जी मुझे लगता है अब समय अच्छा आ रहा है।
इसके अलावा वरुण गांधी ने जनता को नसीहत देते हुए कहा कि भेड़चाल में वोट न दें। ऐसा न हो कि कोई आए, भारत माता की जय बोले, जय श्री राम बोले और आप उसको वोट दे दें।
पीलीभीत सांसद ने कहा, “जब मै विदेश में जाता हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि पीलीभीत कैसा है? पीलीभीत की पहचान मुझसे है। मेरी पहचान पीलीभीत से है. यह बहुत पवित्र संगम है। जब भी मैं यहां आता हूं। बंगाली समाज से निवेदन करता हूं किसी को भी आप वोट दें, लेकिन भेड़ चाल में ना दें।”
बता दें कि बीते कुछ दिनों से वरुण गांधी कड़े तेवर लगातार दिखा रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपनी सरकार को चुनौती दे डाली है। इसके आलावा विपक्ष की भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अब देखना होगा कि वो किसी भी पार्टी में शामिल होते हैं या नहीं लेकिन कयासों का दौर लगाातर जारी है।