जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. नवीं मोहर्रम को आज हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में आज छोटे इमामबाड़े के बाहर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया. इस मौके पर वहां पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. जिसमें डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाइयाँ भी दीं.
पिछले कुछ सालों से यह परम्परा शुरू हुई है कि नवीं मोहर्रम को हजरत इमाम हुसैन के मातमदार ज़रूरतमंदों के लिए रक्तदान करते हैं. यह रक्तदान कर्बला के मैदान में इंसानियत को बचाने के लिए हज़रत इमाम हुसैन समेत 72 अज़ीम कुबानियों की याद में दिया जाता है. यह ब्लड डोनेशन कैम्प हुसैनी ब्लड डोनर क्लब की तरफ से लगाया जाता है.
छोटे इमामबाड़े के बाहर एक तरफ पानी और शर्बत की सबीलें चल रही थीं वहीं दूसरी तरफ रक्तदान किया जा रहा था. नवीं मोहर्रम के दिन हज़रत इमाम हुसैन की याद में आज सैकड़ों मातमदारों ने कमा व जंजीरों का मातम कर खुद को लहूलुहान कर लिया.
यह भी पढ़ें : मोहर्रम की राह में रोड़े बिछा रहा है जिला प्रशासन
यह भी पढ़ें : मोहर्रम को लेकर आया एडमिनिस्ट्रेशन का पॉलिटिकल बयान
यह भी पढ़ें : मौलाना कल्बे जवाद ने DGP के बयान को बताया अबूबक्र बगदादी का बयान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पता नहीं कौन सा दुश्मन कब हुर में बदल जाए