जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया पर सबसे पहले कोई भी न्यूज सामने आ जाती है लेकिन ये जरूरी नहीं है कि सोशल मीडिया पर आने वाली हर न्यूज सही हो। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो न्यूज की सच्चाई जाने बगैर किसी भी सूचना को आगे बढ़ाते हुए नजर आते हैं।
कभी अचानक से सोशल मीडिया कोई भी खबर जोर पकड़ लेती है लेकिन वो सच है या नहीं इसकी जांच किये बगैर लोग सही मानने लगे।
इतना ही नहीं कुछ लोग सोशल मीडिया का अकाउंट को हैक कर लेते हैं और फिर उसी अकाउंड से हैकर गलत सूचना प्रसारित करने में आगे रहता है। ताजा मामला है ट्रंप की मौत की झूठी खबर को लेकर है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप जूनियर यानी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का ट्वीटर अकाउंट हैक हो गया है। उसके बाद जो हुआ ये किसी ने नहीं सोचा था। दरअसल उनके अकाउंट से लगातार आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है।
इतना ही नहीं उसी अकाउंट से डोनाल्ड ट्रंप की मौत की खबर सामने आई लेकिन पूरी तरह से फेक है। वहीं अभी तक अकाउंट के हैक होने की आधिकारिक नहीं है लेकिन ट्रंप की मौत की खबर से पूरी दुनिया में हडक़ंप मच गया है लेकिन जो फेक है।
इस अकाउंट पर गौर करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर गालियां लिखी जा रही हैं। बामत यहीं पर खत्म नहीं होती है बल्कि यहां तक एलॉन मस्क को भी लेकर पोस्ट किया जा रहा है।
हैकर ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अकाउंट से पोस्ट किया है, ‘मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप अब नहीं रहें साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा ले रहा हूं।’
इसके साथ ही अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि नॉर्थ कोरिया को धूमिल कर दिया जाएगा. इन सभी पोस्ट्स को देखते हुए इस बात की काफी ज्यादा आशंका है कि ये अकाउंट हैक हुआ है।