न्यूज़ डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान और तालिबान नेताओं के साथ चल रही शांति वार्ता को रद्द कर दिया है। उन्होंने ये फैसला काबुल में हुए कार बम धमाके के बाद लिया है, इस धमाके में एक अमरीकी सैनिक सहित कुल 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी।
इस बात की जानकारी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि तालिबान के बड़े नेता और अफगानिस्तान के लोकतांत्रिक नेता रविवार को कैंप डेविड में बैठक के लिए आज रात अमेरिका पहुंचने वाले थे, लेकिन अब ये मुलाकात टल गई है। ये दोनों ही नेता ट्रंप से अलग-अलग मिलने वाले थे।
इसके पीछे की वजह बताते हुए ट्रंप ने कहा कि तालिबान के आतंकियों ने काबुल में एक हमले को अंजाम दिया। इस हमले में हमारे एक सैनिक के अलावा 11 अन्य नागरिकों की मौत हो गई। इसलिए मैंने तुरंत बैठक रद्द कर दी साथ ही शांति वार्ता भी बंद कर दी है।
इसके बाद ट्रंप ने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘आखिर ये कैसे लोग हैं जो अपने फायदे के लिए कई लोगों की हत्या कर देते हैं?’ ट्रंप ने कहा कि तालिबान ने स्थिति को खराब कर दिया है।
बता दें कि पिछले दिनों ट्रंप ने कहा था, ‘अगर तालिबान के साथ शांति समझौता हो जाता है तो अफगानिस्तान में अमेरिकी फौज को कम कर लिया जाएगा। इससे वहां पर सैनिकों की संख्या घटकर 8,600 रह जाएगी, साथ ही स्थाई मैजूदगी बनी रहेगी।’