न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका दौरे पर जाएंगे। यहां पीएम मोदी अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत 50 अमेरिकी सांसदों की मौजूदगी में सभा को संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि भी कर दी गई है। दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों को ये अवसर नई ऊंचाईं दे सकता है।
ट्रंप और मोदी के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है। अधिकारी बताते हैं कि निमंत्रण मिलने के तुरंत बाद ट्रंप ने इसके लिए हामी भर दी थी। यह दोनों के बीच की इस साल की तीसरी मीटिंग होगी। मोदी और ट्रंप पिछले ही महीने फ्रांस में जी-7 समिट के दौरान मिले थे। भारत जी-7 का हिस्सा नहीं है लेकिन मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने विशेष अतिथि के रूप में बुलाया था।
अब सोमवार सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप का इस कार्यक्रम में स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा भारत और अमेरिका की दोस्ती के लिए एक स्पेशल संकेत दिया गया है। मुझे खुशी है कि डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। मैं भी भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम का इंतजार कर रहा हूं’।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में भारत-अमेरिका के संबंध, बिजनेस, कल्चर पर बात होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी-डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही शामिल होंगे। इसके अलावा कई बड़ी हस्तियां भी कार्यक्रम में पहुंच सकती हैं। ये पहला मौका होगा जब दुनिया के दो बड़े दिग्गज इस तरह एक मंच पर हजारों की भीड़ को संबोधित करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने को भारत की बड़ी कुटनीतिक जीत माना जा रहा है। इससे दूसरे देशों को अच्छा संदेश जाएगा। वहीं, पाकिस्तान पर भी दबाव बनेगा। मोदी और ट्रंप की यह जुगलबंदी पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है, जो कश्मीर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति से मध्यस्थता की रट लगा रहा है।
ऐसा पहली बार होगा कि यूएस में कोई अमेरिकी राष्ट्रपति एकसाथ हजारों इंडो-अमेरिकन नागरिकों को संबोधित करेगा। यूएस में भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन ने इस इवेंट को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया है। आपको बता दें कि ‘हाउडी’ शब्द अंग्रेजी के ‘हाउ डू यू डू’ का शॉर्ट फॉर्म है। साउथ वेस्ट यूएस में यह शब्द काफी चलता है।
सूत्रों की माने तो कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिकी संसद के 50 से अधिक सांसद, गवर्नर भी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। रिपल्बिकन पार्टी के सबसे बड़े चेहरे के रूप में डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हैं, तो वहीं डेमोक्रेट्स की तरफ से भी कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।
साफ है कि अमेरिका में अगले साल चुनाव हैं और भारतीय वोटर्स वहां पर बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। ऐसे में हर कोई मोदी के साथ आकर भारतीय समुदाय के वोटरों को लुभाना चाहता है।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला अमेरिका दौरा है। अपने इस अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे।
UNGA में संबोधन से पहले प्रधानमंत्री टेक्सास के ह्यूस्टन में एक बड़े इवेंट में शामिल होंगे। पहले मेडिसन स्क्वायर, फिर सिलिकॉन वैली और अब टेक्सास के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ अमेरिका में पीएम मोदी का ये तीसरा बड़ा कार्यक्रम है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी 21 सितंबर को ह्यूस्टन पहुंचेंगे। 22 सितंबर को यहां के NRG स्टेडियम में उनका संबोधन है, जिसके बाद वह एनर्जी सेक्टर के बड़े बिजनेसमैन के साथ बैठक करेंगे।
23 सितंबर को पीएम मोदी UNSG क्लाइमेट एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे, जहां वह इस मसले पर लोगों को संबोधित करेंगे और भारत इस क्षेत्र में क्या कदम उठा रहा है इसपर बात करेंगे। 24 सितंबर को पीएम मोदी की तरफ से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।
24 सितंबर को पीएम मोदी को सम्मान मिलना है। बिल-मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से पीएम मोदी को ग्लोबल पीसमेकर अवॉर्ड दिया जा रहा है। ये अवॉर्ड स्वच्छता के क्षेत्र में पीएम मोदी के द्वारा उठाए गए कदमों के लिए दिया जा रहा है। इस साल 2 अक्टूबर को पीएम मोदी भारत को ‘खुले में शौच से मुक्त’ घोषित कर देंगे।
25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनेस फॉरेम में हिस्सा लेंगे, 26 सितंबर को उन्हें दुनिया के कई नेताओं से मिलना है। 27 सितंबर की सुबह पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे, उनके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन है।