जुबिली न्यूज़ डेस्क
एक तरफ जहां अमेरिका के रिपब्लिकन सीनेटर लमार अलेक्जेंडर ने शीर्ष सरकारी डॉक्टर एंथनी फाउची का समर्थन किया है। तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डॉ फाउची को मुर्ख बताया है। एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि ‘लोग अब कोविद से थक चुके हैं, लोग कह रहे हैं, ‘जो भी हो – बस हमें अकेला छोड़ दो।’ लोग फाउची और इन सभी बेवकूफों को सुनकर थक गए हैं।’
यही नहीं ट्रंप ने कहा कि, ‘अगर हम फाउची की बात मानते तो अब तक सात से आठ लाख मौतें हो चुकी होती’। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अमेरिका में कोरोना के संक्रमण से 217,000 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
वहीं, इससे पहले रिपब्लिकन सीनेटर लमार अलेक्जेंडर ने फाउची का समर्थन किया है। अलेक्जेंडर ने ट्वीट कर कहा कि, ‘डॉक्टर फाउची हमारे देश के सबसे प्रतिष्ठित पब्लिक सर्वेंट्स में से एक हैं। उन्होंने 6 राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में काम किया है. इसकी शुरुआत रोनाल्ड रीगन से हुई थी।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अगर ज्यादा अमेरिकियों ने उनकी सलाह पर ध्यान दिया, तो हमारे पास कोरोना के मामले कम होते। और स्कूल जाना, काम पर वापस जाना और खाने के लिए बाहर जाना ज्यादा सुरक्षित होता।’
ये भी पढ़े : पटरी दुकानदारों के लिए सरकार ने किया बड़ा एलान
ये भी पढ़े : पाक : दरवाजा तोड़कर पुलिस ने नवाज शरीफ के दामाद को किया गिरफ्तार
दूसरी तरफ व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य फाउची ने हाल ही में कोरोना वायरस के बारे में ट्रंप कैंपेन में अपनी एक क्लिप के इस्तेमाल पर कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘अपनी लगभग पांच दशकों की पब्लिक सर्विस में, मैंने कभी भी किसी राजनीतिक उम्मीदवार का सार्वजनिक तौर पर समर्थन नहीं किया।’ वीडियो में उनके बयानों को संदर्भ से बाहर दिखाया गया था।
ये भी पढ़े : पाकिस्तान में TikTok से कैसे हटा बैन, हाल ही में लगा था प्रतिबंध
बता दें कि फाउची व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य हैं। उन्होंने इससे पहले महामारी के खिलाफ लड़ाई के बीच कई बार, महामारी के इलाज और वैक्सीन के विकास पर ट्रंप के सार्वजनिक बयानों को स्पष्ट या सही किया है।