जुबिली न्यूज़ डेस्क
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से सोशल मीडिया पर वापसी की योजना बना रहा है। इसमें अहम बात ये है कि वो खुद अपनी कंपनी लॉन्च करने वाले हैं। बता दें कि इन दिनों वो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद नहीं है।
चुनाव हारने के बाद इस साल अमेरिकी कैपिटल पर हिंसा भड़काने का आरोप उनपर लगा था जिसके बाद ट्विटर ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद फेसबुक ने भी उन्हें हटा दिया था।
डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर वापसी की जानकारी उनके पुराने सलाहकार और प्रवक्ता जैसन मिलर ने दी है। मिलर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि ट्रंप अगले दो से तीन महीनों में सोशल मीडिया पर वापसी कर सकते हैं।और ये मीडिया प्लेटफार्म खुद ट्रंप का अपना होगा।
Donald Trump plans to return to social media soon, using “his own platform”
“I do think that we’re going to see president Trump returning to social media in probably about two or three months,” former advisor Jason Miller tells Fox News pic.twitter.com/a3XPTxtPus
— AFP News Agency (@AFP) March 22, 2021
मिलर के अनुसार, उनका ये अपना सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म आने वाले दिनों में गेम चेंजर साबित हो सकता है। इस प्लैफॉर्म पर करोड़ों लोग जुड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि ट्विटर ने जनवरी में पहले ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए ब्लॉक किया और एक वीडियो सहित उनके तीन ट्वीट हटा दिए। लेकिन कुछ दिनों बाद ही कंपनी ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया। इसके बाद ट्रंप की टीम की तरफ से इस कदम की आलोचना की गई और कहा गया कि वो हमें चुप नहीं करा सकते।
ये भी पढ़े : कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, लखनऊ में मिले सबसे ज्यादा मरीज
ये भी पढ़े : तो क्या इस शहर को बनाया जाएगा यूपी का टेक्सटाइल हब
बता दें कि इस मामले में ट्रंप के समर्थकों का कहना था कि उनका अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड करना अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन यानी अभिव्यक्ति का आजादी पर हिंसा है। हालांकि उस समय एक्सपर्ट का कहना था कि ये नियम संविधान में है और सरकारी संस्थाओं पर ये लागू होता है। ट्विटर एक निजी कंपनी है तो ऐसे में वो इस तरह का फैसला लेने के लिए बाध्य नहीं है।