जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है लेकिन उससे पहले वहां पर घमासान देखने को मिल रहा है। मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जुब़ानी जंग भी खूब देखने को मिल रही है।
इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में गोलीबारी की सूचना है। इतना ही नहीं इस गोलीबारी में अमेरिका के पूर्व डोनाल्ड ट्रंप के घायल होने की सूचना है।
गोलीबारी की घटना शनिवार की बतायी जा रही है, जब ट्रंप पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, तभी वहां गोलीबारी शुरू हो गई।
इस हमले में पूर्व राष्ट्रपति घायल हुए है। बताया जा रहा है कि उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था मौके पर मौजूद सिक्योरिटी ने उनको वहां से सुरक्षित निकाल लिया है और इलाज के लिए लाया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में हुई गोलीबारी की बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रंप के कान के पास से खून निकलते हुए देखा जा सकता है।
इस दौरान सीक्रेट सर्विस के जवान उन्हें स्टेज से सुरक्षित नीचे उतार रहे है। ट्रंप के प्रवक्ता ने कहा है, कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस जघन्य हमले के दौरान तुरंत एक्शन लेने के लिए लॉ एनफोर्समेंट और सबसे पहले मदद करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है। वह ठीक हैं और स्थानीय मेडिकल फैसिलिटी में उनकी जांच की जा रही है।
#WATCH | Gunfire at Donald Trump's rally in Butler, Pennsylvania (USA). He was escorted to a vehicle by the US Secret Service
"The former President is safe and further information will be released when available' says the US Secret Service.
(Source – Reuters) pic.twitter.com/289Z7ZzxpX
— ANI (@ANI) July 13, 2024
इस पूरी घटना पर जूनियर ट्रंप का बयान भी सामने आया है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद उनकी बात पिता से हुई और वह अभी अस्पताल में ही है। ट्रंप जूनियर ने कहा कि उनके पिता की इच्छाशक्ति बहुत मजबूत है, फिलहाल वह निगरानी में है।
घटनास्थल पर मौजूद रहे रहे चश्मदीद और अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव लड़ रहे डेव मैककॉर्मिक ने बताया कि वह रैली में पहली कतार में बैठे थे, तभी सात या आठ राउंड गोलियां चलीं। लोगों में भगदड़ मच गई और हर कोई जमीन पर लेट गया। कुल मिलाकर अमेरिका में इस तरह की घटना लगातार देखने को मिल रही है।
LORD JESUS, WE NEED YOU pic.twitter.com/RX65tj6jrQ
— George (@BehizyTweets) July 13, 2024