जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश की जनता को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ती दिखाई दे रही हैं। जी हां एक बार फिर तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर के दामों में 50 रूपये तक बढ़ा दिए हैं। साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
दामों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 769 रूपये पहुंच गये हैं, जबकि इससे पहले आपको 719 रूपये में यह सिलिंडर मिलता था।
एलपीजी सिलिंडर पर बढ़ी हुई कीमत आज से ही लागू होंगी। वहीं 26 पैसे पेट्रोल पर बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में अब इसकी कीमत 89 रूपये पहुंच गई है।जोकि पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ रहे हैं। ख़ास बात ये है कि देश के कई शहरों में पेट्रोल 99 का आंकड़ा पार कर 100 के करीब पहुंच गया है।
मालूम हो कि पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। लेकिन भारत में इसकी कीमतें भारतीय बॉस्केट में आने वाले जिस कच्चे तेल पर निर्भर करती हैं, उसके दामों का असर यहां 20 से 25 दिन बाद दिखाई पड़ता है।
इन शहरों में बढ़े दाम
दामों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 88.99 रुपये और डीजल 79.35 रुपये लीटर पहुंच गया है।वहीं मुंबई में पेट्रोल 95.46 रुपये और डीजल 86.34 रुपये लीटर, चेन्नै में पेट्रोल 91.19 रुपये और डीजल 84.44 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 90.25 रुपये और डीजल 82.94 रुपये लीटर पहुंच गया है। पिछले एक साल में पेट्रोल में करीब 18 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।
दिल्ली में हैं इतने पेट्रोल पंप
दिल्ली में वर्तमान में 398 पेट्रोल पंप मौजूद हैं। जबकि यहां लगी पुरानी मशीनों में चार ब्लॉक दिए गए हैं। इनमें शुरुआती दो ब्लॉकों में रुपये व अन्य दो ब्लॉकों में पैसे आते हैं, लेकिन यदि पेट्रोल का दाम 100 पर पहुंचता है तो शुरुआती तीन ब्लॉकों में रुपये व एक में पैसे दिखाने की व्यवस्था करनी होगी।