न्यूज डेस्क
लॉकडाउन के ठीक 2 महीने बाद देश के अलग-अलग राज्यों में हवाई सफर दोबारा शुरू हो गया है। 60 दिन बाद हवाई यात्रा शुरू होने पर यात्री उत्साहित दिखे, साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सजग भी रहे।
नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई। इस दौरान फ्लाइट में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई। सभी यात्रियों को एयरलाइन की तरफ से फेस कवर मास्क दिए गए जिसे पहनकर वह फ्लाइट में बैठे। वहीं फ्लाइट अटेडेंट पीपीई किट पहने दिखाई दिए।
ये भी पढ़े: देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 138845 पहुंची, आज से हवाई सफर शुरू
ये भी पढ़े: लॉकडाउन के बीच इस बार की ईद खास, पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई
गाइडलाइन के मुताबिक, सभी यात्रियों की एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग हुई जिसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिली। IGI एयरपोर्ट पर आज करीब 380 विमानों का संचालन होगा। हवाईअड्डे से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे। हालांकि लाइव स्टेटस में कई फ्लाइट कैंसल दिखा रही है।
ये फ्लाइट हुई कैंसल
- 5.25 पर शेड्यूल मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 5335
- 5.30 दिल्ली से इंदौर जाने वाली एयर एशिया फ्लाइट I5 752
- 5.40 पर मुंबई के लिए शेड्यूल एयर एशिया फ्लाइट I5 314
- 5.55 पर चेन्नै जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट AI 439
- 7.20 पर कोलकाता जाने वाली विस्तारा UK 897
बता दें कि आंध्र प्रदेश 26 मई से हवाई सेवाएं शुरू करेगा, जबकि पश्चिम बंगाल में हवाई सेवाएं 28 मई से शुरू होंगी। हाल ही में पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान आया था, जिसकी वजह से करीब 85 लोगों की मौत हो गई और लगभग 1 लाख लोग उससे प्रभावित हुए। बहुत सारे लोगों के घर तबाह हो गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तूफान की वजह से हुई तबाही का हवाला देकर फ्लाइट सेवा शुरू करने से मना कर रही हैं। 28 मई तक इंफ्रास्ट्रक्चर सही हो जाएगी, जिसके बाद फिर से पश्चिम बंगाल में हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी।
हवाई सफर करने वालों के लिए गाइडलाइन
1- सभी यात्रियों को चेहरे पर मास्क लगाना होगा
2- जिस भी वाहन से आप एयरपोर्ट तक आए हैं उतरने के बाद खुद को सैनिटाइस करना होगा और जरूरी कागजात पास में होने चाहिए
3- एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उसके बाद ही तय किया जाएगी कि आप जा सकते हैं या नहीं
4- आप खुद भी आरोग्य सेतु ऐप से खुद की जांच कर सकते हैं और इंट्री गेट पर आरोग्य सेतु ऐप का स्टेटस दिखा सकते हैं
5- अगर आप आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं कर पाए हैं तो वहीं स्टेशन पर ही कोविड हेल्प डेस्क से इसको डाउनलोड करा सकते हैं
6- यात्रियों को अपना टिकट, बोर्डिंग पास, पहचान पत्र प्रवेश द्वार पर ही सीआईएसएफ को दिखाना होगा
7- चेक इन करते वक्त अपना सामान काउंटर पर ड्रॉप करके अपना पीएनआर स्टेटस वहां के स्टाफ को दिखाना होगा, जितना हो सके सामान कम ही ले जाएं
8- आपके मोबाइल पर ई रिसिप्ट मिल जाएगी
9- यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, एयपोर्ट पर बने सर्कल और बैरियर को ध्यान पर रखना होगा
10- आपकी फ्लाइट जितने वक्त की है उससे एक घंटे पहले आपको चेकइन करना होगा
11- लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए स्टेशन को लगातार सैनिटाइज किया जाएगा।
12- जिन यात्रियों में कोई लक्षण नहीं पाए गये हैं उनको इस सलाह के साथ जाने की अनुमति होगी कि वे 14 दिनों के लिए खुद के स्वास्थ्य पर नज़र रखेंगे। यदि उनमें कोई लक्षण दिखता है तो वे जिला निगरानी अधिकारी या राज्य / राष्ट्रीय कॉल सेंटर (1075) को सूचित करेंगे।
इससे पहले केंद्र ने हवाईयात्रियों को क्वारंटाइन किए जाने के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर कहा कि राज्य यात्रियों को क्वारंटाइन करने के नियम खुद तय कर सकते हैं। मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों, ट्रेन और बस यात्रा के लिए क्वारंटाइन गाइडलाइन जारी कर राज्यों और हवाई यात्रियों की मुश्किलें काफी हद तक दूर कर दीं।
इसमें कहा गया है कि यात्रा की समाप्ति पर अगर यात्रियों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तभी उन्हें क्वारंटाइन किया जाए। लेकिन राज्य चाहें तो इसमें बदलाव कर स्वयं निर्णय ले सकते हैं किन्हें क्वारंटाइन करना है, किन्हें नहीं या फिर सभी यात्रियों को क्वारंटाइन करना है। राज्य सरकारें अपनी जरूरत के हिसाब से क्वारंटाइन और आइसोलेशन के प्रोटोकाल तय कर सकती है।