Friday - 25 October 2024 - 3:16 PM

शुरु होंगी घरेलू हवाई सेवा और अतिरिक्त ट्रेनें

  • मेट्रो और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने अभी भी रहेंगी बंद 
  • रेल मंत्रालय ने भी रेल सेवाएं और बढ़ाने की घोषणा कर दी है
  • एक जून से पूरे देश में 100 जोड़ी ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी

न्यूज डेस्क

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए देशव्यापी तालाबंदी में सरकार धीरे-धीरे ढ़ील दे रही है। तालाबंदी के चौथे चरण के दिशा निर्देशों में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन करते हुए केंद्र सरकार ने घरेलू हवाई सेवा फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है।

केंद्र सरकार ने देश के अंदर 25 मई से यात्री हवाई सेवा फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। इसके अलावा 200 और ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। बसें, रिक्शा इत्यादि चलने शुरू हो गए हैं। हालांकि मेट्रो और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने अभी भी बंद रहेंगी।

ये भी पढ़े: तस्वीरों में देखें अफांन तूफान की तबाही

ये भी पढ़े: अंफान तूफान : ओडिशा-बंगाल में भीषण तबाही

ये भी पढ़े: वैज्ञानिकों ने कोरोना की जांच के लिए इजाद की नई तकनीक

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 20 मई को कहा कि सोमवार 25 मई से कुछ घरेलू कमर्शियल पैसेंजर उड़ाने शुरू की जाएंगी। उनकी घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तालाबंदी के दिशा-निर्देशों में संशोधन करते हुए प्रतिबंधित गतिविधियों की सूची में से “यात्रियों द्वारा देश के अंदर उड़ानों के जरिए यात्रा” को हटा दिया।

17 मई को गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किया था, जिनमें घरेलू यात्री उड़ानों को 31 मई तक प्रतिबंधित कर दिया गया था। ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि तीन दिनों में ही इस रणनीति पर पुनर्विचार कर के अचानक उड़ानों को शुरू करने के फैसला क्यों लिया गया।

जानाकरों का मानना है कि हो सकता है कि ट्रेन सेवाओं को शुरू कर देने की वजह से सरकार ने हवाई यात्रा शुरु करने का फैसला लिया हो, क्योंकि कई लोग ये कह रहे थे कि जब ट्रेनों के जरिए यात्रा की अनुमति दे ही गई है तो हवाई यात्रा भी शुरू की ही जा सकती है।

खुद मंत्री हरदीप पुरी ने दो ही दिन पहले कहा था कि हवाई यात्रा शुरू करना सिर्फ उनके मंत्रालय या केंद्र सरकार के विशेषाधिकार की बात नहीं है और इसमें राज्यों की अनुमति की भी जरूरत है। संभव है कि अब सभी राज्य भी हवाई यात्रा शुरू कराने को तैयार  हो गए हों। हवाई यात्रा सेवाएं शुरू करने से पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विस्तृत मानक भी जारी कर दिए हैं।

क्या है गाइडलाइन

यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर घुसने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग जोन से गुजरना होगा और 14 साल से ऊपर की आयु वाले सभी यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।

सुरक्षा जांच में यात्री और सुरक्षाकर्मियों में शारीरिक संपर्क ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। खाने-पीने की जगहों पर शारीरिक दूरी लागू की जाएगी। हालांकि उम्मीद के विपरीत हवाई जहाजों के अंदर शारीरिक दूरी लागू नहीं हो पाएगी। कहा जा रहा था कि जब उड़ानें शुरू होंगी तब जहाजों में बीच की सीटें खाली रखी जाएंगी ताकि यात्रियों के बीच दूरी रहे, लेकिन सरकार ने कहा है कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि सीटें खाली रखना “वायेबल” नहीं है, क्योंकि इस से सीटों के दाम बढ़ जाएंगे।

बताया जा रहा है की अधिकतर एयरपोर्ट उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं क्योंकि तालाबंदी के दौरान भी कार्गो उड़ानें और दूसरे देशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को लाने के लिए विशेष उड़ानें चालू थीं।

ये भी पढ़े: कोरोना : अमेरिका में गोरों की तुलना में काले लोगों की मौत ज्यादा

ये भी पढ़े:  अब फेसबुक से व्यापारी बेच सकेंगे अपना सामान

हालांकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कब शुरु होंगी इस बारे में सरकार ने कुछ नहीं कहा है। उधर रेल मंत्रालय ने भी रेल सेवाएं और बढ़ाने की घोषणा कर दी है। एक जून से पूरे देश में 100 जोड़ी ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी।

21 मई से इन ट्रेनों में सफर करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर टिकट बुक की जा सकेंगी। टिकटें सिर्फ इंटरनेट या ऐप पर ही मिलेंगी और स्टेशनों पर इनकी बिक्री नहीं होगी।

सार्वजनिक यातायात में राज्यों के अंदर बस सेवाएं पहले ही शुरू कर दी गईं थी। हालांकि कई शहरों से खबरें आ रही हैं कि बसों में 20 से ज्यादा सवारियों को ना बैठाने के नियम का पालन नहीं हो रहा है और बसें यात्रियों से ठसा-ठस भरी चल रही है।

ये भी पढ़े:  क्या प्रियंका के दांव में उलझ जाते हैं योगी ? 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com