जुबिली स्पेशल डेस्क
यूक्रेन और रूस की जंग अब नये मोड पर पहुंचती हुई नजर आ रही है। अगर देखा जाये तो दुनिया इस जंग को यूक्रेन और रूस के बीच देख रही है लेकिन जेलेंस्की का ताजा बयान इस बात को हवा दे रहा है कि ये जंग पुतिन और जेलेंस्की की लड़ाई अब नाक की लड़ाई बनता हुआ नजर आ रहा है।
जेलेंस्की ने एलसीआई नाम के एक चैनल को हाल ही में इंटरव्यू दिया. उस इंटरव्यू में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें जब मौका मिले वो पुतिन के चेहरे पर मुक्का मारने के लिए तैयार हैं। फिर चाहे यह मौका कल ही क्यों न आ जाए।
बता दे कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग और तेज हो गई। रूस पीछे हटने को तैयार नहीं है जबकि यूक्रेन अपनी जमीन को छोडऩा नहीं चाहता है। इसका नतीजा यह रहा कि दोनों के बीच अब तक कोई सुलह या फिर समझौता नहीं हो सका है।
दोनों देशों के बीच जंग को महीनों बीत चुके हैं। उधर रूस की बमबारी और तेज हो गई है। रूस के इस खौफनाक कदम से दुनिया कई देश उससे खफा नजर आ रहा है। हालांकि कुछ देश ऐसे है जो न तो रूस की तरफ और न ही यूक्रेन की तरफ लेकिन रूस के साथ चार ऐसे देश है जो उसका कदम-कदम पर साथ दे रहे हैं।
वारझेल रहा यूक्रेन पूरी वर्ल्ड से अपने लिए सहानुभूति चाहता है। इसके लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फीफा विश्व कप के फाइनल मौके को चुना। सीएनएन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन द्वारा फीफा के सामने यह अपील की गई थी कि जेलेंस्की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फाइनल मैच में एक संदेश देना चाहते हैं। रूस के साथ यूक्रेन का युद्ध लंबे वक्त से चल रहा है, इस बीच वह शांति संदेश देने की कोशिश करना चाहते थे। लेकिन फीफा ने इस अपील को ठुकरा दिया।