Friday - 17 January 2025 - 11:01 AM

क्या बांग्लादेश का नया निजाम मुजीबुर्रहमान की छांव से मुक्त होना चाहता है ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

बांग्लादेश में इस वक्त काफी तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है। शेख हसीना को अपनी कुर्सी तक छोडऩी पड़ी और इसके बाद उनको अपना मुल्क छोडक़र भारत में रहने पर मजबूर होना पड़ा। इतना ही नहीं उनके मुल्क छोड़ने के बावजूद वहां पर हिन्दुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

बांग्लादेश की यूनुस सरकार लगातार पूर्व सरकार के फैसलों को पलटने में लगी हुई है। ताजा मामला है बांग्लादेश में स्कूली किताब में बड़ा बदलाव किया गया।

दरअसल पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश ने वहां पढ़ाई जाने वाली किताबों में बड़ा बदलाव करते हुए देश की आजादी का ऐलान ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान ने नहीं बल्कि जियाउर रहमान ने किया था। नई किताबों में मुजीबुर रहमान की ‘राष्ट्रपिता’ की उपाधि को भी गायब कर दिया गया है।

बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ‘जुलाई विद्रोह’ का आधिकारिक दस्तावेज जारी करने का प्लान तैयारी कर रही है। ये धिकारिक दस्तावेज पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ होगा।

कट्टरपंथी तत्वों की मिलीभगत से शेख हसीना को सत्ता और देश छोडक़र भागने पर मजबूर होना पड़ा। अब जानकारी मिल रही है कि अब छात्र नेताओं की चाहत है कि बांग्लादेश में ‘मुजीबियत’ यानी कि मुजीबुर्रहमान की विरासत का नामोनिशान मिटा दिया जाए। इसके लिए छात्र नेताओं ने ‘दफ्न करने’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।

इसके अलावा कथित आंदोलनकारी छात्रों का ये गैंग शेख हसीना की पार्टी को सदा-सदा के लिए खत्म कर देना चाहते हैं। 30 दिसंबर 2024 को छात्र नेता हसनत अब्दुल्लाह ने कहा था, “उसी स्थान पर जहां एक सूत्री आंदोलन की घोषणा की गई थी, वहीं पर 1972 के मुजीबियत वाले संविधान की कब्र खोदी जाएगी – हम चाहते हैं कि मुजीबिस्ट संविधान को दफना दिया जाए।

कथित आंदोलनकारी छात्रों के इस गैंग के आगे अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस भी लाचार नजर आ रहे हैं।उन्होंने कहा है कि मुल्क का आगे का रास्ता ‘एकता’ है. मोहम्मद यूनुस ‘जुलाई विद्रोह’ की घोषणा तैयार करने के लिए राजनीतिक दलों को आंमत्रित किया है। लेकिन इसके लिए हसीना की पार्टी अवामी लोग को न्योता ही नहीं भेजा गया है। इस दस्तावेज को जुलाई विद्रोह घोषणा (July uprising proclamation) कहा जाएगा।

Uprising Proclamation एक आधिकारिक घोषणा है, जिसमें किसी देश, समुदाय या समूह द्वारा अपने अधिकारों और स्वतंत्रता की मांग की जाती है। इसमें वे अपने विचारों को जोरदार और स्पष्ट रूप से व्यक्त करते हैं। यह घोषणा लोगों को एक नई दिशा और लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com