Saturday - 26 October 2024 - 11:27 AM

क्या नेशनल ड्रीम इंडिया गठबंधन के सहारे नीतीश का कुछ और है प्लान?

पटना। लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अब खत्म हो गए है और कांग्रेस को बड़ी निराशा हाथ लगी है। कांग्रेस के हाथ से छत्तीसगढ़ और राजस्थान निकल गया है।

इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। बस उसके खाते में सिर्फ तेलंगाना आया है। अब लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

बीजेपी के हौसले बुलंद है और वो फाइनल मुकाबला यानी लोकसभा चुनाव को जीतने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए खोने को कुछ नहीं है।

ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत की पिच पर कौन-कौन उतरेंगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। एनडीए बनाम विपक्षी इंडिया गठबंधन अब फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है और दोनों तरफ से राजनीतिक दल अब पहले ज्यादा अब एक्टिव मोड में आ गए हैं।्र

इंडिया गठबंधन मोदी को रोकने के लिए एक बार फिर अहम बैठक करने जा रहा है। इस बैठक के लिए दिल्ली में मंच तैयार है और विपक्षी नेताओं का आना शुरू हो गया है।

विपक्ष की इस बैठक में चुनौतियां ज्यादा नजर आ रही है क्योंकि हाल में कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेस अकेले चुनाव लडऩे का दावा भी उसे राज्यों के चुनाव में काफी भारी पड़ा है। ऐसे में नीतीश कुमार एक बार फिर एक्टिव हो गए है और विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए फिर से तैयारी कर रहे हैं।

अभी तक सीट बटवारे को लेकर कोई बात नहीं हुई जबकि अखिलेश से लेकर केजरीवाल बार-बार सीट बटवारे का राग-अलाप रहे हैं। अब देखना होगा मोदी को रोकने के लिए नीतीश कुमार अगला दाव क्या चलते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com