जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा कांग्रेस में मची अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। हालात तो ऐसे बन गए है अब बीजेपी भी इसका पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार है।
दरअसल कुमारी सैलजा को लेकर बीजेपी ने बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कांग्रेस में दलित का अपमान हुआ है। उनको गालियां तक दी गई हैं, वो बहन घर बैठी है पर उनको शर्म तक नहीं आ रही।
मनोहर लाल खट्टर यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कुमारी सैलजा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर तक दे डाला है। उन्होंने कहा कि अगर वह हमारे साथ आती हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं।खट्टर ने कहा कि कांग्रेस में इतनी कलह हो गई है कि वहां सीएम पद के लिए चेहरा स्पष्ट नहीं है। बापू बेटे की लड़ाई भी शुरू हो गई है। बापू कहता है मैं बनूंगा, बेटा कहता है मैं बनूंगा।
बापू बेटा के बाहर के जो नेता हैं, उनकी भी इच्छा है। इच्छा सबकी हो सकती है पर किसी और की इच्छा हो जाए तो उससे पार्टी को दिक्कत है। उसे अपमानित किया जाता है। पूर्व सीएम ने कहा कि अपमानित करने का उदाहरण इससे बड़ा नहीं हो सकता कि हमारी एक दलित बहन का अपमान हुआ है।
गालियां तक दी गई हैं, वो बहन घर बैठी है। खट्टर ने आगे कहा कि आज एक बहुत बड़ा वर्ग सोच रहा है हम क्या करें। हमने बहुत नेताओं को अपने साथ मिलाया है।
हम तो तयार हैं उन्हें अपने साथ मिलाने के लिए वो आएं, हम तैयार हैं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी इस समय सीएम पद को लेकर उठापटक चल रही है और कई नेताओं ने अपना-अपना दावा किया है लेकिन अभी तक कांग्रेस ने किसी के नाम का ऐलान नहीं किया है, इस वजह से पार्टी के कई बड़े नेता नाराज है और अगर ये नाराजगी दूर नहीं की जाती है तो निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में इसका गहरा असर देखने को मिलेगा।