जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. झारखंड में अब ऐसे डॉक्टरों की शामत आने वाली है जो प्राइवेट लैब से अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट बनवाकर कोविड ड्यूटी से बचकर अपने घरों में बैठ गए हैं. सरकार ने तय किया है कि प्राइवेट लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट लाने वाले डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ को अब अपनी रिपोर्ट एसडीओ से प्रमाणित कराकर जमा करनी होगी. बगैर एसडीओ के प्रमाणित की गई किसी भी रिपोर्ट को माना नहीं जाएगा.
इसके साथ ही सरकार ने यह भी तय किया है कि प्राइवेट लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर जमा कराकर अपने घरों में बैठे मेडिकल स्टाफ, अधिकारियों और मजिस्ट्रेट के घरों से सैम्पल कलेक्ट कराकर दोबारा से जांच कराकर सच्चाई का पता लगाया जायेगा. घरों से सैम्पल लेकर जांच कराने का आदेश रांची की डिप्टी कमिश्नर छवि रंजन ने दिया है.
यह भी पढ़ें : महामारी के इस दौर में डॉक्टरों की तरफ भी तो देखिये
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार ने पिछड़े जिलों के दर्शनीय स्थलों में लगाए पर्यटन को पंख
यह भी पढ़ें : अब यूपी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आवेदन के साथ ही मिलेगी अनुमति
यह भी पढ़ें : कोरोना से बचना है तो कम्प्लीट शटडाउन करना होगा
छवि रंजन ने बताया कि कोरोना काल में मरीजों को सही इलाज मिले, उन्हें एम्बुलेंस की दिक्कत न आये. अस्पतालों में आक्सीजन इत्यादि की दिक्कत न हो. यह जिम्मेदारियां उन्होंने एसडीएम को सौंपी हैं.