न्यूज डेस्क
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कुमार विश्वास भी हड़ताल कर रहे डॉक्टरों के समर्थन में आ गए हैं। कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है। कुमार ने जहां डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है तो वहीं ममता बनर्जी को सनकी शासिका कहा है।
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल देशव्यापी होता जा रहा है। डॉक्टरों के हड़ताल से मरीज हलकान है। पश्चिम बंगाल में हालत बहुत खराब है। मरीज के परिजन डॉक्टरों से वापस आने की गुजारिश कर रहे हैं। इस बीच कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर इस मामले में बेबाकी से अपनी राय रखी है। उनका ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1139560979732127744
कुमार विश्वास ने लिखा है-स्वास्थ्य मंत्री @drharshvardhan व गृहमंत्री @HMOIndia से निवेदन है कि तुरंत हस्तक्षेप करके जीवन-रक्षक डॉक्टर्स को समुचित सुरक्षा मुहैया कराएं! ऐसी गुंडई भरी आरजकता और सनकी शासिका के रहते अपनी ड्यूटी करना असंभव है ! कृपया मरीज़ों के बारे में सोचते हुए तुरंत कार्यवाही करें।
डॉक्टरों की हड़ताल के मामले में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके प्रदेश में डॉक्टरों के खिलाफ अल्टीमेटम वापस लेने का आग्रह किया था। उनका कहना था कि ममता के अल्टीमेटम के कारण देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने भी ट्वीट के जरिए कहा था, “मुझे काफी दुख है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर अत्याचार के विरोध में पूरे देश के डॉक्टरों को हड़ताल करनी पड़ी। मैं ममता बनर्जी से कहता हूं कि वह चिकित्सा समुदाय के दिए अपना अल्टीमेटम वापस लें और इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं।”
ममता हुई आक्रामक
इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में रहने वालों को बांग्ला भाषा में बोलना होगा। ममता बनर्जी ने भाजपा पर राज्य की सत्ता हथियाने के लिए ‘गुजरात मॉडल’ लागू करने की कोशिश में बंगालियों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का गृह प्रदेश गुजरात में बीजेपी को बदलने नहीं देंगी।