जुबिली न्यूज डेस्क
अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद जहां सियासी पारा बढ़ गया है वहीं सोशल मीडिया पर भी अर्नब की गिरफ्तारी को लेकर बहस तेज हो गई है। कोई इसे सही बता रहा है तो कोई गलत।
अर्नब की गिरफ्तारी के बाद से कॉमेडियन कुणाल कामरा भी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। कामरा कभी अर्नब के बारे में तो कभी उनके समर्थकों पर तंज कस रहे हैं। इसके जवाब में समर्थक भी कामरा को ट्रोल कर रहे हैं।
कुणाल कामरा का एक पोस्ट चर्चा में है। कामरा, अर्नब के समर्थकों पर चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘प्रो अर्नब प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी और एबीवीपी के झंडे उठाए हैं, जो मुफ्त विज्ञापन स्थान के रूप में रिपब्लिक टीवी का इस्तेमाल कर रहे हैं।’
Pro Arnab protestors bringing BJP and ABVP flags to protests is just them making use of republic tv as free Ad space 😂😂😂
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 5, 2020
कामरा के इस पोस्ट पर अर्नब के समर्थक कमेंटबाजी करने लगे। एक यूजर्स ने लिखा- ‘अर्नब की गिरफ्तारी जितनी तेजी से की गई है, उसी तरह वो बाहर भी आ जायेंगे। लेकिन ये प्रमाणित हो चुका है कि अर्नब ने जिन मुद्दों को उठाया था, वो पूर्णतया सत्य हैं। D गैंग कि बादशाहत को जबरदस्त चोट पहुंचाने से देशवाशियों की निगाहों में अर्नब एक वीर राष्ट्रवादी पत्रकार साबित हुए हैं।’
एक अन्य यूजर ने कुणाल कामरा के पोस्ट पर लिखा- ये कामरा कुछ काम भी करते हैं या फिर बीजेपी बीजेपी करते हैं?
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : मतदान के ये आंकड़े क्या कहते हैं?
यह भी पढ़ें : नतीजे जो भी हों मगर अमेरिकी चुनावों के इन संकेतों को समझिए
यह भी पढ़ें : पति के मोबाइल ने ले ली डॉली की जान
वहीं प्रशांत नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘इसका भी दर्द समझो, अर्नब ने अकेला सबको बजाया है। माताश्री से लेकर चमचोंतक कोई नहीं बचा, बिचारे इनका होगा क्या जब शेर बाहर निकलेगा।’
एक यूजर ने मस्ती में बोला- ‘जब वो शेर बाहर आएगा ना तो तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाएगा जो है छिला हुआ बांस। बहुत फुदकते हो।’
एक और यूजर ने लिखा- ‘सुना है जादूगर की जान तोते में है यहां पर सैकड़ों तोते जादूगर जादूगर चिल्ला रहा है।’ एक यूजर बोला- ‘ये तो अपने अपने फंडे हैं, कोई न्यूज चैनल से अपना फ्री एड करवाता है तो कोई घटिया मस्खरों से।’
यह भी पढ़ें : ट्रंप चुनाव हारे तो भी बनायेंगे एक रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने अब तक इतने माफियाओं की सम्पत्ति पर कसा शिकंजा
रोहित नाम के यूजर ने लिखा- ‘इतनी रात को यहां क्या कर रहा है? राउत सो रहा है उसके घर कि रखवाली कर अगर पेडीग्री टाइम पर चाहिए तो।’
एक यूजर बोला- ‘तेरी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं गंजे। किसी का मजाक और उधार का पैसा सोच समझ के ही उड़ाना चाहिए। सामने वाला बाद में सूत समेत लेता है।’
यह भी पढ़ें : चक्रव्यूह में चिराग
यह भी पढ़ें : चुनाव, धनबल और कानून
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव में क्या कर रहे हैं राहुल गांधी?