Wednesday - 30 October 2024 - 2:31 AM

‘पानी नहीं तो वोट नहीं’

न्यूज डेस्क

बांदा की जनता सड़क पर उतर आयी है। नेताओं के लिए उनका एक ही संदेश है-‘पानी नहीं तो वोट नहीं’। नाराज लोग ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर टांगकर अपना विरोध जता रहे हैं। बैनर में स्पष्ट लिखा है किसी भी दल का उम्मीदवार और उनके समर्थन इलाके में वोट मांगने न आए।

बांदा की जनता पानी की समस्या के निस्तारण के लिए सैकड़ों बार जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन के दर पर पहुंचे लेकिन उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। इसके लिए इन लोगों ने धरना-प्रदर्शन भी किया। फिलहाल चुनाव मतदान के ऐन मौके पर जनता भी इन्हें सबक सिखाने का ठान चुकी है। शहर के अधिकांश मोहल्लों में ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर टांगकर विरोध दर्ज करा रहे हैं।

नहीं बदल रही नियति

बुंदेलखंड का पानी के लिए तरसना विडंबना ही। बदनसीबी और राजनैतिक अनदेखी के कारण बुंदेलखंड आज भी बेहाल है। दशकों से यहां की जनता पीने के पानी की समस्या से जूझ रही है लेकिन जनप्रतिनिधियों को इससे कोई सरोकार नहीं है।

चुनावी शोर में यह मुद्दा कहीं न कहीं दब जाता है। जनता हर बार उम्मीद करती है कि सरकार बदलेगी तो इस समस्या से निजात मिलेगी लेकिन ऐसा होता नहीं है। सरकारें बदलती है लेकिन यहां के लोगों की नियति नहीं बदल रही।

पानी की वजह से बढ़ रहा पलायन

बुंदेलखंड में हर साल पलायन का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है और इसे रोकने का कोई खास उपाय सरकारेें नहीं कर रही हैं। और तो और यहां के जनप्रतिनिधियों के एंजेडे में यहां की समस्याएं भी नहीं है।

यहां किसी पार्टी का एजेंडा राष्ट्रवाद व मोदी है तो किसी का जाति। कुल मिलाकर सत्ता में जाने के लिए किसी तरह यहां की जनता का साधना ही राजनीतिक दलों का मंतव्य है।

बुंदेलखंड की अवहेलना को इस तरह भी समझा जा सकता है कि राजनीतिक दलों के एंजेडे में न ही पीने का पानी है और न ही रोजगार। यदि इन दोनों मुद्दों का समाधान कर दिया जाए तो पलायन खुद ब खुद रूक जायेगा।

नदियों की जलधारा सिकुड़ने की वजह से बढ़ रही है किल्लत

बुंदेलखंड में चार नदियां बहती है, फिर भी लोग पीने के पानी के लिए तरसते हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही नदियों की जलधारा सिकुड़ने लगती है। इस बार भी ऐसा ही है। केन नदी की जलधारा सिकुड़ना शुरु गई है। अवैध खनन की वजह से नदी की जलधारा नाले जैसी बह रही है।

चिल्ला से लेकर नरैली तक जगह-जगह केन नदी की जलधारा रोककर और अस्थाई पुल बनाकर बालू निकाली जा रही है। पिछले छह महीने से दिन रात बड़ी-बड़ी मशीने नदी का दोहन कर रही हैं और बालू माफिया पर प्रशासन किसी तरह से कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। यहीं हाल अन्य नदियों का भी है।

पेयजल सप्लाई करने वाले इंटेकवेलों तक नहीं पहुंच रहा पानी

अवैध खनन की वजह से मंडल मुख्यालय में पेयजल सप्लाई करने वाले इंटेकवेलों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को बड़ी मुश्किल से एक वक्त का पानी मयस्सर हो पा रहा है। लोगों को अपनी जरूरते पूरी करने के लिए दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है।

पीने लायक नहीं है बुंदेलखंड की नदियों का पानी

नंवबर 2018 में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जांच में पाया गया था कि बंदेलखंड में बहने वाली चारों नदियों यमुना, केन, बेतवा और मंदाकिनी का पानी अब इंसानों के पीने लायक नहीं रहा। रपट में इन नदियों का पानी जहरीला पाया गया था।

इन नदियों का पानी पीने से इंसानों को कई बीमारियां घेर सकती हैं। बुंदेलखंड की बह रही चारों नदियों में टोटल डिजॉल्वड सॉलिड (टीडीएस) की मात्रा 700 से 900 पॉइंट प्रति लीटर और टोटल हार्डनेस (टीएच) 150 मिलीग्राम प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com