जुबिली न्यूज़ डेस्क
रात के दौरान अच्छी नींद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। अगर आप पूरी नींद नहीं ले पाते हैं या गलत समय पर सोते हैं या फिर टुकड़ों में नींद पूरी करते हैं तो इससे आपको निद्रा विकार की समस्या हो सकती है, जिससे नींद के समय में कमी हो सकती है। अगर आप सात से नौ घंटे की अच्छी नींद लेते हैं तो न केवल आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि ब्लड प्रेशर, हार्मोन भी ठीक रहता है।
यह भी पढ़ें : ‘केम छो ट्रम्प’ नहीं ‘केम छो संगीता’ पूछिए सरकार !
विशेषज्ञ बताते हैं कि, “नींद संबंधी विकार कई तरह के हालातों के प्रभाव के कारण होते हैं, जो नियमित रूप आने वाली अच्छी नींद को प्रभावित करते हैं। यह आजकल एक आम समस्या है, जो साधारण सिरदर्द और दिन भर के तनाव से जुड़ी रहती है। जब कोई मरीज सिरदर्द की समस्या से जूझता है तो वह भी एक सामान्य न्यूरोलॉजिकल विकार है, जो 60-70 प्रतिशत तक नींद में खलल से संबंधित है।”
अपनाएं ये तरीके
प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम करें।
शाम और रात के समय कॉफी के सेवन से बचें।
बिस्तर पर जाने का एक समय निश्चित कर लें और उसे बनाए रखें।
टीवी, कंप्यूटर या मोबाइल पर समय बिताना कम करें, खासकर सोने से पहले।
यह भी पढ़ें : ‘भूल भुलैया 2’ में हुई संजय मिश्रा की एंट्री, पंडित के किरदार में आएंगे नजर
यह भी पढ़ें : प्रेमिका की शादी तय होने पर नाराज प्रेमी ने उठाया ये कदम…