जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं लेकिन आज हम ऐसी खबर बताने जा रहा है जो आप के लिए पढऩा बेहद जरूरी है।
दरअसल सोशल मीडिया का सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप्प को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले व्हाट्सएप्प को लेकर कुछ पॉलिसी बनायी गई।
जो लोग इस पॉलिसी को नहीं मानेंगे तो उनको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। सोशल मीडिया से से मिली जानकारी के अनुसार यानी आपको वॉट्सऐप पर कुछ भी शेयर करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना होग।
अगर आप किसी वॉट्सऐप गुप्स के एडमिन हैं तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। एडमिन को गुप्स पर नजर रखनी होती और पोस्ट पर उनका पूरा ध्यान होना चाहिए। वॉट्सऐप पर कभी ऐसे पोस्ट ना शेयर करें जो समाज में घृणा फैलाते हैं या जिससे समाजिक मतभेद हो सकता है। ऐसा करने वाले पोस्ट को रिपोर्ट करने पर वॉट्सऐप अकाउंट को ब्लॉक कर देती है।
कंपनी इस तरह के मामलों पर कड़ी नजर रख रही है और वो ऐसे लोगों को अकाउंट को ब्लॉक कर देते हैं जो इस तरह का काम करते हैं। वहीं वॉट्सऐप पर कभी भी हिंसा फैलाने या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट को कभी भी आगे शेयर न करे नहीं आपको काफी परेशानी हो सकती है वहीं चाइल्ड पोर्न शेयर करने वाले पर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है क्योंकि इसको लेकर भी देश मे कानून है।