गर्मियों के मौसम में तेज धूप शरीर का रंग काला पड़ने लगता हैं। जिसको दूर करना हमारे लिए मुश्किल होता । इस टेनिंग को दूर करने के लिए हमें पार्लर जाना पड़ता और लम्बा-चौड़ा बिल देना होता हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जो अपनी त्वचा की सारी टेनिंग को दूर कर देगा।
घरेलू नुस्खे
- बेसन, हल्दी, गुलाब जल और दूध को अच्छी तरह मिक्स कर लें और पैक को चेहरे, गले और अन्य प्रभावित हिस्सों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्का गुनगुना पानी लगाकर इसे स्क्रब करते हुए छुड़ाएं। हफ्ते में कम से कम 2 बार इसका इस्तेमाल करें। आपको इसका असर साफ दिखाई देगा।
- एलोवेरा और टमाटर पैक भी टैनिंग में वरदान का काम करता है। इसे तैयार करने के लिए एक कटोरे में मसूर दाल पाऊडर, टमाटर का रस और एलोवेरा जेल को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे आधे घंटे तक प्रभावित हिस्से पर लगाएं और फिर स्क्रब करते हुए ताजे पानी से साफ कर लें। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल जरूर करें।
- एलोवेरा के खास पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और चंदन पाउडर को लें। इसके बाद इस लेप को चेहरे पर लगाएं। इस लेप को कम से कम 15 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें। धीरे-धीरे आप देखेंगे कि टैनिंग चेहरे से गायब हो जाएगी।
- ओट्स, लाइम जूस और टमाटर के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें। टैनिंग जहां हो वहां इस पेस्ट को लगभग 30 मिनट तक लगाकर छोड़े दें। फिर ठंडे पानी से धोकर वहां गुलाब जल लगाएं।
- टैनिंग को दूर करने के लिए आप मैरीगोल्ड फेस पैक का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको पिसे हुए 2 गेंदे के फूल में चंदन पाउडर, दही और नींबू का रस अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धोएं। आपको इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना है।
- फेसपैक या घर में बनाया कोई पेस्ट लगाने के बाद वहां नारियल का पानी इस्तेमाल करें। इससे जल्दी फायदा मिलता है।
मशहूर डायरेक्टर ने किया इन दो संसद का वीडियो वायरल, लिखी ये बात