जुबिली न्यूज डेस्क
इस वर्ष दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी और धनतेरस 22 अक्टूबर को है. धनतेरस को त्रयोदशी और धन्वंतरि जंयती भी कहते हैं. मान्यताओं के अनुसार, भगवान धन्वंतरि की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी. जब वे प्रकट हुए थे तो उनके हाथ में अमृत से भरा कलश भी मौजूद था. इसी कारण धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है, जो बेहद शुभ भी माना जाता है.इस दिन नमक भी अवश्य खरीदना चाहिए. आइए जानते हैं क्यों खरीदना चाहिए धनतेरस पर नमक और इससे क्या-क्या उपाय किए जाते हैं.
धनतेरस पर नमक खरीदने का महत्व
धनतेरस के दिन नमक खरीद कर घर लाने से धन लाभ होता है. घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. यदि आप धनतेरस के लिए शॉपिंग करने वाले हैं तो एक पैकेट नमक का भी अवश्य खरीदें. इस नमक को ही भोजन में इस्तेमाल करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. मान्यता है कि यदि दीपावली के दिन घर में नमक वाले पानी से पूरे घर में पोछा लगाया जाए, तो दुख, गरीबी, दरिद्रता, नकारात्मकता दूर होती है. धनतेरस के दिन से ही रोशनी के त्योहार दीपावली की भी शुरुआत हो जाती है. धनतेरस पर सोना, चांदी, कई तरह के शुभ धातुओं जैसे पीतल, तांबा आदि के बर्तन, धनिया, झाड़ू, गोमती चक्र आदि खरीदना तो शुभ माना ही गया है, साथ नमक भी बेहद शुभ है.
धनतेरस पर नमक से करें ये उपाय
धनतेरस के शुभ अवसर पर आप नमक का नया पैकेट खरीदें और उसका ही इस्तेमाल करें. इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. धन में इजाफा होता है.
इस दिन घर के उत्तर और पूर्व दिशा में कोने में एक शीशे की कटोरी में थोड़ा सा नमक डालकर रख देने से दरिद्रता दूर होती है.
यदि आपकी शादीशुदा जिंदगी में कोई अनबन चल रही है, किसी प्रकार का तनाव है तो रात में अपने कमरे में किसी कोने में थोड़ा सा सेंधा या सफेद नमक रख दें. इससे सारे लड़ाई-झगड़े कम हो जाएंगे और आपके बीच आपसी प्यार और स्नेह बढ़ेगा.
यदि आपका बिजनेस फल-फूल नहीं रहा है, लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है तो नमक को अपने हाथों में लें और उसे अपने सिर पर कम से कम तीन बार घुमाकर अपने शॉप के बाहर फेंक दें. ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होनी शुरू हो जाएगी. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी.
ये भी पढ़ें-आयरलैंड ने तोड़ा विंडीज का सपना, किया T-20 WORLD CUP से बाहर
धनतेरस के दिन आप घर के छोटे बच्चे को नमक वाले पानी से स्नान कराएं, इससे आपका बच्चा और घर किसी की बुरी नज़र से बचा रहेगा. बच्चे की सेहत भी अच्छी रहेगी.
ये भी पढ़ें-अखिलेश परिवार ने हवन-यज्ञ में नेताजी की आत्मा की शांति के लिए दीं आहुतियां