हिंदू धर्म समय का बहुत ध्यान रखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि कुछ काम सुबह में ही करने चाहिए शाम को करना अशुभ होता है । जैसे घर में रोज सही समय पर साफ-सफाई करनी चाहिए इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है, लेकिन शाम के समय घर की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए ।
ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से लोगों पर कर्ज का भार बढ़ सकता है और आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है । आइये जानते है किस समय और कैसे करनी चाहिए घर की सफाई…
इस बातों का रखें ध्यान:-
शाम के समय में घर में झाड़ू नहीं लगानी । ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा घर से जाती रहती है और मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं । इस वजह से लोगों को आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ सकता है और उन पर कर्ज का बोझ भी बढ़ सकता है । इसलिए शाम के समय झाड़ू लगाने से परहेज करें ।
सोना सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद है लेकिन शाम के समय सोने से परहेज करना चाहिए. माना जाता है कि शाम के समय सोने से घर में दरिद्रता आती है । इसलिए शाम का समय भगवान के भजन-पूजन में बिताना चाहिए । इस समय पूजा-अर्चना करने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है ।
शाम के समय पेड़-पौधे तोड़ने की मनाही है । ऐसा माना जाता है कि शाम के समय पौधे आराम करते हैं लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार शाम के समय तुलसी के पत्ते तोड़ने एकदम वर्जित हैं । जो व्यक्ति ऐसा करता है उसे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए शाम को तुलसी के पत्ते तोड़ने से परहेज करना चाहिए ।
धन का लेन-देन सोमवार या बुधवार के दिन ही करना ठीक माना जाता है । हालांकि इस दिन कर्ज लेने से बचना चाहिए. ऐसा करने से कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है.
घर के दरो-दीवार घर में रहने वाले व्यक्ति की शख्सियत बयां करते हैं, इसलिए घर की दीवारों को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए ।
हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर यात्रियों से भरी ट्रेन दूसरी पटरी पर जा पहुंची, मचा हड़कंप
इस बात का ख्याल रखें कि घर के कोनों में भी जाले न लगे हों । इसके लिए सप्ताह में 2 से 3 बार जालों की सफाई करते रहना चाहिए. इससे आपके घर में धन-संपत्ति की कमी नहीं होती है ।