Friday - 25 October 2024 - 3:03 PM

DMRC आज करेगी ग्रे लाइन की शुरुआत

न्यूज़ डेस्क 

डीएमआरसी आज दिल्ली वासियों को तोहफा देने जा रही है। दिल्ली मेट्रो द्वारका से नजफगढ़ के बीच ग्रे लाइन सेवा आज से शुरु करने जा रही है। यह लाइन करीब 4.2 किलोमीटर लम्बी है। इस कॉरिडोर के तहत द्वारका, नंगली और नजफगढ़ तीन स्टेशन आएंगे। द्वारका स्टेशन ब्लू लाइन और ग्रे लाइन के लिए इंटरचेंज स्टेशन है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो का द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर शुक्रवार से आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और नागर विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे से यह सेवा आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी।

इस लाइन पर तीन मेट्रो स्टेशन बनाये गये है जिसमे द्वारका, नांगली और नजफगढ़ हैं। नांगली और द्वारका के स्टेशन ‘एलिवेटिड’ हैं जबकि नजफगढ़ का स्टेशन भूमिगत बनाया गया है। 4.2 किलोमीटर लंबी इस लाइन में से 2.57 किलोमीटर का हिस्सा जमीन से ऊपर है जबकि 1.5 किलोमीटर लाइन जमीन के अंदर है। इस लाइन के शुरु होते ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 377 किलोमीटर हो जाएगा।

बता दें कि वर्तमान में दिल्ली मेट्रो का कुल ऑपरेशनल नेटवर्क 373 किमी है, जिसमें कई कॉरिडोर हैं और 271 स्टेशन हैं। इसकी शुरुआत 25 दिसंबर 2002 को हुई थी, और पहली मेट्रो शाहदरा से तीस हजारी लाइन पर चली थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com