न्यूज़ डेस्क।
मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार से उसकी हैसियत पूछने का मामला ठंडा नहीं हुआ था, वहीं उत्तर प्रदेश में एक जिलाधिकारी द्वारा पत्रकारों को इमरजेंसी वार्ड में बंद किए जाने की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो अस्पताल की खामियां छिपाने के लिए डीएम राकेश कुमार सिंह ने दर्जनों मीडिया कर्मियों को इमेरजेंसी वार्ड में बन्द कर दिया।
यह भी पढ़ें : योगी हुए सख्त, बच्चियों से अपराध पर अफसरों को लगायी फटकार
यह भी पढ़ें : इमामबाड़े में ड्रेस देखकर मिलेगी एंट्री, शॉर्ट्स नहीं पहन सकेंगी महिलाएं
इस दौरान थाना सिविल लाइन प्रभारी शक्ति सिंह गेट की निगरानी करते रहे। डीएम ने सीएम योगी के जाने के बाद इमरजेंसी वार्ड का गेट खोला।
इस घटना के बाद पत्रकारों ने मौके पर काफी देर तक हंगामा किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी भी की गई। इस घटना के बाद प्रदेशभर में पत्रकारों द्वारा निंदा की जा रही है। हालांकि अब तक जिलाधिकारी महोदय या सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।