न्यूज़ डेस्क।
बुलंदशहर डीएम अभय सिंह के घर पर बुधवार को सीबीआई की रेड की खबर सुर्ख़ियों में रही। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि, खनन घोटाले में सीबीआई ने बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह के आवास समेत 12 जगहों पर छापेमारी की।
सीबीआई टीम को डीएम के आवास से 47 लाख रु. की नकदी मिलने की सूचना भी मिली। लेकिन इस मामले पर अब बुलंदशहर डीएम अभय सिंह ने प्रेसनोट के ज़रिए अपना बयान जारी किया है।
डीएम ने इलेट्रॉनिक मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबरों को गलत ठहराया है। उन्होंने फतेहपुर में नियमों की अनदेखी कर किए गए खनन पट्टों को अपने कार्यकाल से पहले, या बाद का होना बताया है।
डीएम ने आगे बताया कि, उनके वर्तमान बुलंदशहर कार्यकाल की उच्च अधिकारियों द्वारा सराहना की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि 47 लाख बरामदी का भी सीबीआई को पूर्ण विवरण ब्यौरा दिया है।
डीएम अभय सिंह ने कहा कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सरकार की नीति और योजनाओं का क्रियान्वयन जन-जन तक किया गया है।
यह भी पढ़ें : बढ़ते वाहन, तेज रफ़्तार और असंयमित व्यवहार
यह भी पढ़ें : अन्ना हजारे की जान को किससे खतरा है!