Wednesday - 30 October 2024 - 5:03 PM

Paytm यूजर्स को दिवाली तोहफा, खत्म किया ये चार्ज

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नयी दिल्ली। मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम अपने यूजर्स को अलग- अलग मोड के जरिए पेमेंट का विकल्प देती है। पेटीएम यूजर्स इस ऐप के जरिए UPI से लेकर कई तरह के बिल्स का भुगतान चुटकी में कर लेते हैं।

एक तरफ बैंक अकाउंट से पेटीएम वॉलेट से पैसे डालने पर यूजर्स को कोई चार्ज नहीं देना होता है लेकिन इसके उलट यानी पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर यूजर्स को चार्ज देना पड़ता था। कई यूजर्स को इसे लेकर चिंता थी। अब खुद पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने इस पर जवाब दिया है।

ये भी पढ़े: PhonePe करते है इस्तेमाल तो जान ले ये काम की खबर

ये भी पढ़े: जब अखिलेश से थी अनबन तब मिला था शिवपाल को ये ऑफर

ये भी पढ़े: सचिन पायलट को लेकर फिर शुरू हुई कयासबाजी

विजय शेखर शर्मा ने एक पेटीएम यूजर को इस बारे में जवाब दिया है। एक यूजर ने उनसे पूछा कि अगर आप पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर लगने वाले 5 फीसदी चार्ज को हटा लेते हैं तो इससे क्या होगा? क्या इससे यूजर बेस बढ़ेगा? क्या यह आपकी कंपनी के लिए एक खाई की तरह है? इसके जवाब में पेटीएम संस्थापक ने लिखा, ‘अब यह जीरो है! हां, हमने इस चार्ज को हटा दिया है।’

दरअसल वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम को सुविधा शुल्क वहन करना पड़ता है। जब कोई यूजर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या बैंक अकाउंट के जरिए वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करता है तो पेटीएम आपके बैंक को एक तय फीस देता है।

इस फीस के बदले पेटीएम आपसे कोई पैसे नहीं वसूलता है लेकिन जब कोई यूजर इस वॉलेट में ऐड किए गए पैसे को खर्च नहीं करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करता है तो पेटीएम अपनी तरफ से दिए गए इस चार्ज को यूजर से वसूल लेता था। विजय शेखर शर्मा ने अब इसी चार्ज को नहीं वसूलने की बात कही है।

ये भी पढ़े: … झटका खाई अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com