लखनऊ. जय सिंह व मिथिलेश शाह (2-2 विकेट) की गेंदबाजी के बाद मोहम्मद अजकर (39) की उपयोगी पारी से दिलकश टाइगर्स ने डिवीज़नल चैंपियंस लीग में रविवार को हुए मैच में ज़ोरदार लेपर्ड्स (zordaar leopards) को 2 विकेट से मात दी।
हालांकि हार के बावजूद ज़ोरदार लेपर्ड्स ने 4 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बना ली । दूसरी ओर दिलकश टाइगर्स के भी के 4 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक थे लेकिन रन औसत के चलते टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंच गयी।