लखनऊ. ज़ोरदार लेपर्ड्स (zordaar leopards) ने पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में खेली जा रही डिवीज़नल चैंपियंस लीग के पहले मैच में बलवान पैंथर्स के खिलाफ 37 रन से जीत दर्ज की। ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर खेले गए मैच में ज़ोरदार लेपर्ड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया।
टीम से जितेंद्र ने 26 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 36 रन और पवन कुमार ने 34 गेंदों पर 4 चौके से 35 रन बनाये। करन ने 20 व निखिल कुमार ने 22 रन का योगदान दिया। बलवान पैंथर्स से अभिषेक पाण्डेय, रोहित व मनीष झा ने 2-2 विकेट हासिल किये।
जवाब में बलवान पैंथर्स की टीम 18.3 ओवर में 124 रन ही बना सकी और जीत से 37 रन दूर रह गयी। टीम से अमित सिंह (30) व मनीष झा (24) ही टिक कर खेल सके।
उनके बाद शिशिर सोमवंशी (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। ज़ोरदार लेपर्ड्स से अरविंद कुमार ने 3 व निखिल कुमार पासवान ने 2 विकेट हासिल किये।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अरविंद कुमार को मिला। डिवीज़नल चैंपियंस लीग में सोमवार 3 अप्रैल को दिलकश टाइगर्स व ज़ोरदार लेपर्ड्स के मध्य ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर सुबह 7:30 बजे से मैच खेला जायेगा।