लखनऊ. जितेंदर (44) की शानदार पारी और गुरमीत सिंह (4 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से ज़ोरदार लेपर्ड्स (zordaar leopards) ने डिवीज़नल चैंपियंस लीग में बलवान पैंथर्स को 21 रन से मात दी।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में खेली जा रही लीग के मल्टी एक्टिविटी सेंटर स्टेडियम पर मंगलवार रात खेले गए मैच में ज़ोरदार लेपर्ड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया।
टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और शीर्ष 4 बल्लेबाज कुल 29 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि चौथे नंबर पर उतरे जितेंदर ने 36 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 44 रन की पारी खेल टीम को संभाला।
उनका साथ देते हुए निखिल कुमार पासवान ने मात्र 28 गेंदों पर 3 चौके व 5 छक्के की सहायता से नाबाद 51 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, करन ने 18 रन का योगदान किया। बलवान पैंथर्स से मनीष झा ने 4 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके। अभिषेक पाण्डेय को दो विकेट मिले। जवाब में बलवान पैंथर्स की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 165 रन ही बना सकी।
सलामी बल्लेबाज राहुल यादव ने 35 रन बनाये लेकिन उनके जोड़ीदार मनीष झा मात्र 2 रन बना सके। भास्कर ने 14 रन जोड़े। फिर चौथे नंबर पर उतरे अमित सिंह ने 36 गेंदों पर 7 चौके व 5 छक्के से 70 रन बनाये। अमित सिंह व राहुल यादव ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े लेकिन अमित के आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी। ज़ोरदार लेपर्ड्स से गुरमीत सिंह ने 4 ओवर में 44 रन देकर 4 व अरविंद कुमार ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। मैन ऑफ़ द मैच गुरमीत सिंह चुने गए।