लखनऊ। सेंटीनियल इंटर कॉलेज, गोलागंज के तत्वावधान में विभिन्न आयु वर्ग की जनपदीय विद्यालयी क्रिकेट चयन प्रतियोगिता 19 से 21 अक्टूबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के प्रैक्टिस ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।
कॉलेज के शिक्षक व प्रतियोगिता के सह संयोजक स्वप्निल वाटसन ने बताया कि 19 अक्टूबर को बालक अंडर-14 और बालिका अंडर-19 वर्ग का चयन किया जाएगा। इसके बाद बालक अंडर-17 आयु वर्ग का चयन 20 अक्टूबर को और बालक अंडर-19 वर्ग का चयन 21 अक्टूबर को होगा।
इच्छुक खिलाड़ी अपने विद्यालय के एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रमाणित पात्रता प्रमाणपत्र एवं जन्म प्रमाणपत्र के साथ उक्त तिथि को चयन के लिए उपस्थित हो सकते हैं।