लखनऊ। जिला एथलेटिक्स एशोसिएशन के तत्वाधान में 27 व 28 सितम्बर को के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 17वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2019 अंडर-14, 16 बालक/बालिका का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में वही बालक/बालिका भाग ले सकते है जिनकी आयु अंडर-14 की 27 नवम्बर, 2005 से 26 नवम्बर, 2007 तक एवं अंडर-16 की आयु 27 नवम्बर, 2003 से 26 नवम्बर, 2005 तक के खिलाड़ी भाग ले सकते है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं दो फोटोग्राफ लेकर आयेगे तथा दिनांक 25 सितम्बर, 2019 तक अपना रजिस्टेऊ शन करा ले अन्यथा कोई भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता है। चयनित खिलाड़ी 24 से 26 नवम्बर, 2019 तक विशाखापट्नम तिरूपति आंध्र प्रदेश में आयोजित 17वीं नेशनल इंटर डिस्टिक चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगें। अधिक जानकारी के लिए बीबार वरूण, जिला एथलेटिक्स संघ 9415027942 से सम्पर्क कर सकते है।
अंडर-14 इवेंट:- 100मी रेस, 600मी0 रेस, लम्बी-कूद, ऊँची कूद, गोला थ्रो (बालक-04 किग्रा0 एवं बालिका में 03 किग्रा0)
अण्डर-16:- 100मी, 200मी, 400मी, 1000मी रेस, 100मी बाधा दौड़, लम्बी-कूद, ऊंची कूद, गोला थ्रेा (बालक-05किग्रा बालिका-03किग्रा ), डिसकस थ्रो-(बालक-1.5किग्रा बालिका-01 किग्रा), जैवलिन थ्रो- (बालक 700ग्राम बालिका 500 ग्राम)।