लखनऊ । क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ एवं जिला हाकी संघ के समन्वय से जिला स्तरीय जूनियर बालक हाकी ट्रायल 31 अक्टूबर को केडीसिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होगा। जिन बालकों की आयु 01 जनवरी, 2001 या इसके बाद होगी वे अपने स्कूल व कालेज से जारी आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ चयन में भाग ले सकते है। जिला स्तर पर चयनित बालकों को एक नवम्बर को दोपरह दो बजे से होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेना होगा।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र यादव के अनुसार चयनित लखनऊ मंडल की टीम चार से नौ नवम्बर तक झांसी में होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता में भाग लेगी।
जिला व मंडल बैडमिंटन ट्रायल 24 से
लखनऊ । क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ एवं जिला बैडमिंटन संघ के समन्वय से जिला स्तरीय पुरुष एवं महिला बैडमिंटन टीम ट्राष्ल 24 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। जिला स्तर पर चयनितों को 25 अक्टूबर को होने दोपहर दो बजे से वाले मंडलीय ट्रायल में भी भाग लेना होगा।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र यादव के अनुसार किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते है। इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड के साथ रिपोर्ट करना होगा। लखनऊ मंडल की चयनित टीम देवीपाटन (गोण्डा) में यूपी खेल निदेशालय के तत्वावधान में चार से छह नवम्बर तक होने वाली दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र यादव के अनुसार किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते है। इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड के साथ रिपोर्ट करना होगा। लखनऊ मंडल की चयनित टीम देवीपाटन (गोण्डा) में यूपी खेल निदेशालय के तत्वावधान में चार से छह नवम्बर तक होने वाली दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी।