न्यूज डेस्क
बीजेपी नेताओं के विवादित बोल थमने का नाम नहीं ले रहे है। नागरिक संसोधन कानून और एनसीआर को लेकर हो रहा विरोध-प्रदर्शन बीजेपी को रास नहीं आ रहा। इसलिए आए दिन बीजेपी का कोई न कोई विधायक, सांसद या पदाधिकारी या तो विवादित टिप्पणी कर रहे हैं या धमकी दे रहे हैं।
सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर अबकी बार पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दीदी की पुलिस ने सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक में जहां हमारी सरकार है, ऐसे लोगों को कुत्तों की तरह मारा है।
भाजपा अध्यक्ष घोष ने आगे कहा, आप यहां आयेंगे…हमारा खाना खायेंगे और यहां रहकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचायेंगे…क्या यह आपकी जमींदारी है? हम आपको लाठी से पीटेंगे, गोली मार देंगे, जेल में बंद कर देंगे।
मालूम हो कि इससे पहले बीजेपी के कई सांसद, विधायक भी इस तरह का विवादित बयान दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें : नकाबपोश मिस्ट्री गर्ल की हुई पहचान, जामिया में फिर शुरू हुआ संग्राम
यह भी पढ़ें : मायावती ने बताया कैसे कम होगा यूपी में क्राइम
गौरतलब है कि नागरिकता संसोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी का देश के अधिकांश राज्यों में विरोध हो रहा है। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में तो सीएए और एनआरसी को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद इसके विरोध में मुखर है। वह लगातार कह रही है कि वह अपने राज्य में सीएए और एनआरसी लागू नहीं करेंगी। इतना ही नहीं पीएम मोदी के दो दिवसीय पश्चिम बंगाल यात्रा के दौरान जब उनकी मुलाकात मोदी से हुई थी तब उस वक्त भी उन्होंने पीएम के सामने यह मुद्दा उठाया था और नए कानून को वापस लेने की मांग की थी। इतना ही नहीं पीएम से मिलने के बाद ममता बनर्जी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल भी हुई थी।
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने आप को क्यों भेजा 500 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस
यह भी पढ़ें : राजनीति में पिछड़े लेकिन डिजिटल में आगे निकले तेज प्रताप