न्यूज़ डेस्क।
मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (MDMK) चीफ और राज्यसभा सांसद वायको ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर विवादित बयान देकर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। तिरुवन्नमलई जिले में पार्टी के एक समारोह में वायको ने कहा कि जब भारत अपना 100वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा तो कश्मीर भारत के साथ नहीं होगा।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के कदम का संसद में वायको ने विरोध किया था और इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया था।
5 अगस्त को जब अनुच्छेद 370 हटाए जाने का संकल्प राज्यसभा में पेश किया गया था तब भी वायको ने इस कदम का विरोध करते हुए कहा था, आज दुख का दिन है क्योंकि हमने अपना वादा तोड़ दिया।
बता दें कि महीने भर पहले चेन्नई की एक अदालत ने श्रीलंका के आतंकी संगठन लिट्टे के समर्थन में बयान देने पर वायको को देशद्रोह के एक मामले में दोषी ठहराया था। अदालत ने बाद में सजा पर रोक लगा दी।
यह भी पढ़ें : तो मुकेश अंबानी ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में निवेश की तैयारी शुरू कर दी है
यह भी पढ़ें : ‘ये जले पर नमक छिड़कना है’