न्यूज़ डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विवादित बैनर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बैनर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस बैनर में पीएम मोदी को कश्मीर का ड्रैकुला बताया गया है। सोशल मीडिया में वायरल बैनर के विषय में खबर फैलाई जा रही है की यह बैनर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगाया गया है।
आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर जो सूचना दी जा रही है वह गलत है। इस संबंध में अलीगढ़ पुलिस के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है। अलीगढ़ पुलिस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि, सोशल मीडिया पर वायरल माननीय प्रधानमंत्री का बैनर पर लगे निंदनीय/अशोभनीय चित्र का अलीगढ़ पुलिस पूर्णतया खण्ड़न करती है।
सोशल मीडिया पर वायरल माननीय प्रधानमंत्री का बैनर पर लगे निंदनीय/अशोभनीय चित्र का अलीगढ़ पुलिस पूर्णतया खण्ड़न करती है ।#UPAgainstFakeNews pic.twitter.com/xmPfsodqHj
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) August 20, 2019
बैनर कहां पर लगाया गया है यह अभी तक सपष्ट नहीं हो सका है। लेकिन लोग प्रधानमंत्री के इस अशोभनीय बैनर के वायरल होने के बाद अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को बंद करने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि, मोदी सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को अप्रभावी किया है। जिसके बाद से पाकिस्तान समेत कई जगह इस फैसले का विरोध किया जा रहा है।
इस यूनिवर्सिटी पर आज ही ताला लग जाना चाहिए।
— Joshi (@lawmanlegals) August 20, 2019
यह भी पढ़ें : प्रियंका की कोशिशों से बदलेगी यूपी कांग्रेस
यह भी पढ़ें : उपचुनाव के लिए मायावती ने तय किए प्रत्याशियों के नाम!
यह भी पढ़ें : तो इसलिये नहीं हो सका योगी मंत्रिमंडल में विस्तार