जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में तकरार बढ़ गई है. इसपर शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी वो है, जिसकी सरकार है और कांग्रेस वो है जो अपनी सरकार चाहती है तो इनको आपस में समझना होगा कि इनका दुश्मन कौन है? आपस में नहीं बीजेपी से लड़ना है.
दिल्ली में विधानसभा के चुनाव 2025 की शुरुआत में ही होना है. हालांकि चुनाव के मद्देनजर अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच दिल्ली में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इंडिया गठबंधन का हिस्सा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने विधानसभा का चुनाव अलग-अलग लड़ने की घोषणा की है. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर हमले भी बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक, सारे सरकारी समारोह रद्द
दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट अक्षय लाकड़ा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने अपनी योजनाओं के जरिए जनता को गुमराह किया और उनके साथ धोखा किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 25 दिसंबर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 और 317 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.